पेट्रोल-डीजल की करनी होगी प्री बुकिंग
तेल मंत्रालय ने ट्वीट करके बताया कि अगर कोई उपभोक्ता पहले से पेट्रोल-डीजल की प्री बुकिंग करेगा तो उसको घर बैठे इस सुविधा का लाभ मिलेगा। अभी देश भर में 3.5 करोड़ लोग रोजाना पेट्रोल पंप पर आते हैं और इनके जरिए सालाना 2500 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होता है।
डिजिटल ट्रांजेक्शन में हुआ बढ़ावा
तेल मंत्रालय ने कहा कि नोटबंदी के बाद से पेट्रोल पंपों पर डिजिटल ट्रांजेक्शन में काफी बढ़ावा देखने को मिला है। देश के 40 हजार पंपों पर प्वाइंट ऑफ सेल मशीन लग चुकीं हैं और 86 फीसदी से अधिक रिटेल आउटलेट्स पर डिजिटल इंफ्रास्ट्रकचर मौजूद है। इस वजह से रोजाना करीब 400 करोड़ रुपये का कैशलैस ट्रांजेक्शन प्रतिदिन हो रहा है।
0 Comments