ये ऐप डाउनलोड करते ही आपका सस्ता स्मार्टफोन बन जाएगा iPhone

ये ऐप डाउनलोड करते ही आपका सस्ता स्मार्टफोन बन जाएगा iPhone

अगर आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर नहीं है तो कुछ सेटिंग्स बदलने से आप इसे प्राप्त कर सकते हैं. यानी अब आप किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर हासिल कर सकते हैं. इस एडवांस फीचर को सबसे पहले ऐप्पल अपने आईफोन एक्स में लाया था. इसके बाद एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए यह फीचर सबसे हॉट बन गया है. हालांकि कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए भी इस फीचर को देने की सुविधा दे रहे हैं. आइये जानते हैं कि अगर आपके फोन में फेस अनलॉक फीचर नहीं है तो आप कैसे इसे एक ऐप डाउनलोड करते ही ला सकते हैं.
आप भी अपने एड्रॉयड फोन में जो कि Android 7.0 और उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है आसानी से फेस अनलॉक फीचर पा सकते हैं. इसके लिए आपको प्ले स्टोर से AutoInput app डाउनलोड करना होगा.
प्ले स्टोर से AutoInput app डाउनलोड करने के बाद जैसे ही आप इसे खोलेंगे दो ऑप्शन मिलेंगे. ये ऑप्शन ‘Purchase Full Version और ‘Use for Free’ हैं. अगर आप ‘Use for Free’ सलेक्ट करते हैं तो आपको 1 मिनट का एड देखना होगा. ये ऐड आपको हर दिन देखना होगा.
अब आपको वापस AutoInput app पर जाएं. इसके बाद ‘Auto Dismiss Keyguard’ को enable कर दें. इसके बाद फोन की सेटिंग खोलें और ‘Security’ में जाएं. और ‘Smart Lock’ पर क्लिक करें. अब आपको ‘Trusted Face’ फीचर दिखेगा. इसे सेट करें. इसके बाद जब भी आप अपने स्मार्टफोन को खोलेंगे आपको face and unlock फीचर दिखाई देगा.

Post a Comment

0 Comments