जानिए पानी में गिर गए फोन को कैसे ठीक करे.

Image result for मोबाइल पानी में
आज लगभग हर व्यक्ति के पास फोन है और फ़ोन हमारी सबसे जरूरत वाली चीज बन चुकी है और यदि एक मिनट भी फोन हमारे पास न हो तो बहुत से काम रुक जाते है तो यदि हमारा फोन किसी गलती से पानी में गिर जाये तो उसे सुखाने के कुछ अच्छे तरीके बता रहा हु जो आपके काम आ सकते है 
 
और आपका फ़ोन पानी में गिर गया और आप उसको ठीक करने सर्विस सेंटर में लेके जायेंगे तो वो सायेद आपके फ़ोन को ठीक करने से मना कर  दे क्योकि कई कंपनी फ़ोन पानी में गिरने के बाद उसकी वारन्टी नही लेती है और आज जितने भी फ़ोन मार्किट में आ रहे है उन सभी पर water sticker लगे होते है जिसे यदि आपका फोन पानी में गिर जाये तो उस स्टीकर का कलर बदल जाता है जिसे उनको आसानी से पता चल जाता है कि फोन पानी में गिरा है या नही और वह आपका फोन ठीक करने से मना कर देती है

पानी में गिर गए फोन  को कैसे ठीक करे

  1. सबसे पहले फोन को पानी से निकलते ही तुरंत उसकी बैटरी निकाल दें और यदि बैटरी नहीं निकलती तो उसको तुरंत स्विच ऑफ कर दें.
  2. और फ़ोन को ज्यादा हिलाये डुलाये नहीं.
Image result for मोबाइल पानी मेंअब हम अपने गीले हो गए फोन को सूखने के लिए कुछ ऎसी ट्रिक ट्राई करनी चाइये जो लगभेग सभी फोन में काम आती है
किसी बर्तन में बिना पके हुए चावल ले और आपके फोन पर जितना भी पानी लगा हुआ है उसे अच्छे से साफ़ कर ले और फ़ोन और बैट्री को उन चावलों से अछी तरह से ढक दे उस बर्टन के अंदर और फ़ोन को लगभग फोन को लगभग 24 घंटे तक ऐसे ही रखें.क्योंकि ऐसा करने से चावल आपके फोन का पानी पूरा पानी अच्छी तरह से शोक लेंगे और आपका मोबाइल बिल्कुल ठीक हो जाएगा.

Post a Comment

0 Comments