आप ऐप से थो़ड़ा गैप रखना चाहते हैं?

Image result for mobile app
कई ऐप आपके फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं. कुछ ऐप तो ये भी जानना चाहते हैं की आपके आसपास कौन-कौन से वाई-फ़ाई सिग्नल हैं. भला इतनी जानकारी क्यों चाहिए किसी भी ऐप को?

ये दिक्कत सिर्फ मुफ़्त डाउनलोड होने वाले ऐप में नहीं है. ये जानकारी आपको ऐप के लिए पैसे देने पर भी देना होता है.
मुफ़्त के ऐप देने वाली कंपनियां अपने ऐप पर विज्ञापन बेचती हैं. इसीलिए उन्हें आपके बारे में पूरी जानकारी चाहिए होती है.

एंड्रायड फ़ोन परअगर AppOps नहीं डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऐप की लड़ाई ऐप से ही करनी पड़ेगी.

आपके पास कई ऐसे ऐप हैं जिनसे आप अपने बारे में जानकारी देने से रोक सकते हैं.
PDDroid Privacy Protection सभी ऐप को आपके लोकेशन, आउटगोइंग और इनकमिंग फ़ोन नंबर और ऐसी और जानकारी ब्लॉक कर देता है.
PermissionDog सभी ऐप जो आपके फ़ोन पर है और जो परमिशन आपने उन ऐप को दिए हैं उसकी लिस्ट आपको देता है

Post a Comment

0 Comments