लेकिन ट्विटर ने बॉलीवुड की इस पॉपुलर स्टार जोड़ी को खूब बधाइयां दी हैं. लोगों की इन बधाइयों का जवाब देते हुए अभिषेक ने ट्वीट किया, 'और पता ही नहीं चला और 10 साल बीत गए.' अभिषेक ने लिखा, 'आप सब की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया'. अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 20 अप्रैल, 2007 को हुई थी और अब यह जोड़ा 5 साल की बेटी के माता-पिता हैं.
Abhishek Bachchan
And just like that.... It's been 10 years! Thank you all for the wishes for Aishwarya and I. Lots of love.
0 Comments