गुजरात के शिक्षा विभाग ने छात्र १० और १२ के लिए एग्जाम की ब्लू प्रिंट जारी की है.

नमस्कार मित्रो आज हम आपके लिए यहाँ गुजरात के सभी छात्रो, शिक्षक एवं आचार्यो के लिए धोरण १० और १२ के लिए गुजरात सरकार द्वारा जो ब्लू प्रिंट बनाई है उसको रख रहे है.जिससे आपके अभ्यास में बढ़ोतरी होगी. सही दिशा में आप महेनत करके उज्जवल भविष्य बना शकते है.



इस ब्लू प्रिंट में टोटल १९ विषयो का समावेश किया गया है. साथ में मासिक आयोजन भी है और खास करके परीक्षाका परीरुप केसा रहेगा यह भी इसमे बताया गया है. तो आप यह २२९ पेज वाली बुक निचे दी गई लिंक पर से डाउनलोड कर शकते है.


Post a Comment

0 Comments