स्मार्टफोन बार-बार हैंग या ऑफ हो रहा है तो इस तरह आसानी से कीजिए अपनी परेशानी हल

Image result for मोबाइल ख़राब
स्मार्टफोन यूजर्स को कभी न कभी अचानक से फोन बंद हो जाने की परेशानी का सामना जरुर करना पड़ा होगा। हालांकि, इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं होता कि आपका फोन खराब हो गया है। 


ये एक सामान्य सी दिक्कत है जिसका एक सामान्य सा हल भी है। अगर आपके फोन में स्क्री न फ्रीज होने की दिक्कसत है तो परेशान न हों क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिसके जरिए आप खुद ही इस परेशानी को ठीक कर सकते हैं।



क्या करें?

Image result for मोबाइल चार्जिंग
1. चार्ज करें: फोन चार्ज न होने पर ऐसा हो सकता है। अगर आपका फोन 50 फीसदी चार्ज से कम है तो उसे चार्जिंग पर लगा दें। इसके 10 मिनट बाद आपका फोन ठीक से काम करने लगेगा।
2. फोन को स्वीच ऑफ कर दें: अगर फोन हैंग हो जाएं या उसकी स्क्रीमन ही काम करना बंद कर दें तो ऐसे में अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें। फिर 2 मिनट बाद उसे ऑन करें। आप देखेंगे कि आपका फोन सही से काम करने लगेगा।

3. रिस्टार्ट करें: फोन के अचानक काम करना बंद कर देने पर फोन को रिस्टार्ट करें। इससे फोन ठीक से काम करने लगेगा।

4. बैटरी को रीमूव करें: कुछ देर के लिए फोन की बैटरी को निकाल दें। फिर 2 मिनट बाद फोन ऑन करें। आप देखेंगे कि फोन सही से काम करने लगा है।

5. एप को अनइंस्टॉेल करें: कई एप्स ऐसी होती हैं जिनका इस्तेमाल नहीं होता। ऐसे में इन सभी एप्स को डिलीट कर दें। ऐसा करने से फोन ज्यादा हैंग नहीं होगा और फोन में स्पेस भी बन जाएगा

Post a Comment

0 Comments