मुंबई : अभिनेता कुणाल खेमू ने अपनी पत्नी अभिनेत्री सोहा अली खान के गर्भवती होने की पुष्टि की है. शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा ने 2015 में 33 वर्षीय अभिनेता से शादी की थी. दोनों 2013 से एक साथ रह रहे थे.
कुणाल ने एक बयान में कहा, ‘‘हां यह सच है. सोहा और मुझे इस साल के आखिर में आ रहे एक ज्वाइंट प्रोडक्शन की घोषणा करने में बेहद खुशी महसूस हो रही है जोकि हमारा पहला बच्चा है. हम खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं और आप सभी का आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.’’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोहा की डिलीवरी दिसंबर में हो सकती है. गौरतलब है कि बीते दिसंबर सोहा की भाभी यानी सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर ने बेटे तैमूर को जन्म दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो सोहा ने भाभी करीना से मां बनने के बाद के टिप्स लेने शुरू कर दिए हैं.
कुणाल आजकल हैदराबाद में फिल्म 'गोलमाल अगेन' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा वे आने वाली एनिमेशन फिल्म ‘हनुमान- दा दमदार’ के लिए वॉइस ओवर भी किया है. कुणाल ने इंद्र देव के लिए आवाज दी है.
सोहा और कुणाल ने फिल्म ‘99’ एवं ‘ढूंढ़ते रह जाओगे’ आदि में एक साथ काम किया है. 'रंग दे बसंती', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स', 'दिल मांगे मोर' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सोहा 2016 में आखिरी बार '31st अक्टूबर' में नजर आई थीं. जनवरी 2017 में सोहा ने अपनी बुक 'The Perils of Being Moderately Famous' का अनाउंसमेंट किया, जो इसी साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है.
अभिनेत्री सोहा अली खान प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. अपनी प्रोडक्शन कंपनी की शुरूआत वो एक बायोपिक से करेंगी. अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम सोहा ने ‘रंग दे’ रखने का फैसला किया है.
0 Comments