स्मार्टफोन में कैसे बदलें फ़ाइल का फ़ॉर्मेट ?

Image result for वायरस को केसे स्मार्ट फोने में आने से केसे रोके
स्मार्टफोन पर म्यूजिक सुनने के लिए या दूसरे फाइल के काम करने के लिए एमपी3 फॉर्मेट सबसे ज़्यादा लोग पसंद करते हैं. लेकिन कई लोग इसके लिए एमपी4 फॉर्मेट के फाइल का भी इस्तेमाल करते हैं. पीडीएफ फाइल के साथ भी कभी कभी परेशानी होती है और उसे आप दूसरे फॉर्मेट में बदलना चाहते हैं.

नए स्मार्टफोन में एमपी4 फॉर्मेट की फाइल को चलने में कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन अगर स्मार्टफोन पुराना है तो एमपी3 फॉर्मेट ही चलेगा. बढ़िया होगा कि अपने म्यूजिक या दूसरी फाइल को एमपी3 में बदल लें ताकि ये परेशानी जड़ से ही ख़त्म हो जाए.
ऐसे सभी फाइल को एक फॉर्मेट से दूसरे में बदलने के लिए कई फ्री ऐप मिल जाएंगे. लेकिन इन सभी ऐप में कई शर्तें हैं जिनके लिए आपको तैयार रहना पड़ेगा.
क्लाउड कन्वर्ट से करीब 100 अलग अलग फॉर्मेट के फाइल को एक दूसरे में कन्वर्ट करने की सुविधा है. लेकिन अगर इस सर्विस के फ्री वर्जन को इस्तेमाल करना है तो ये सिर्फ 1 गीगाबाइट से कम की फाइल के लिए काम करेगा.
 इसके अलावा एक दिन में 25 मिनट के लिए ही फाइल को दूसरे फॉर्मेट में बदल सकते हैं. अगर आपकी ज़रुरत रोज़ाना सिर्फ एक या दो फाइल को कन्वर्ट करने की है तो ये आपके बहुत काम की चीज़ है
Image result for मोबाइल फाइल कनवट
जिन लोगों को ज़्यादा संख्या में फाइल कन्वर्ट करने की ज़रुरत होती है उन्हें क्लाउड कन्वर्ट काफी पसंद आता है.

एनी किसी भी एमपी4 फॉर्मेट के फाइल को बदलने में मदद करता है. इससे बदलने वाले फाइल को आप कई फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं 
जो आपके सभी तरह के मोबाइल डिवाइस पर काम करेगा. ऐप के कुछ फीचर फ्री हैं लेकिन जैसे जैसे और फीचर आपको चाहिए उसके लिए ऐप को खरीदना होगा.
द फाइल कंवर्टर से भी किसी डॉक्यूमेंट, इमेज, इ बुक जैसे किसी भी फाइल को एक से दूसरे फॉर्मेट में तब्दील किया जा सकता है. लेकिन फ्री वर्जन पर सिर्फ दो फाइल कन्वर्ट कर सकते हैं और उसके बाद इस ऐप को खरीदना पड़ेगा. फ्री वर्जन के साथ सिर्फ 100 मेगाबाइट्स तक के फाइल कन्वर्ट कर सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments