आईफोन यूजर्स ध्यान दें! अब वॉट्सऐप बोलकर सुनाएगा पिछले मेसेज

Image result for whatsappआईफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ध्यान दें! अब आप वॉट्सऐप को अपडेट करने पर सीरी से आपको आए मेसेजेस का ऑडियो सुन पाएंगे।
वॉट्सऐप का नया वर्शन 89 एमबी का है, इसमें 4 प्रमुख अपडेट्स जोड़े गए हैं। यह सीरी के जरिए मेसेजेस बोलकर बताएगा, कॉल्स टैब, कॉन्टैक्ट इन्फो और ग्रुप इन्फो के एकसाथ सारे स्टेटस दिखाएगा।

सीरी अपडेट की बात करें तो वॉट्सऐप पहले ही सीरी के जरिए मेसेज करने और भेजने का फीचर दे चुका है। अब नए अपडेट के जरिए सीरी मेसेजेस को पढ़कर आपको सुनाएगा भी।आपके फोन में ज्यादा अनरीड मेसेज हो जाएंगे, तो आपके Hey Siri, read my last WhatsApp message कहते ही सीरी आपके आदेश का पालन करेगी। इस के साथ ही आप उन मेसेजेस का कमांड देकर रिप्लाई भी करवा सकते हैं।

यह फीचर आईफोन इस्तेमाल करने वाले वही लोग कर पाएंगे, जिनके पास अपडेटिडiOS 10.3+ होगा। इसके अलावा वॉट्सऐप अपडेट में फारसी भाषा का विकल्प भी जोड़ा गया है।

Post a Comment

0 Comments