दुनिया का पहला डॉल्बी विजन वाला स्मार्टफोन LG G6 हुआ लॉन्च, पा सकते हैं 10,000 तक का कैशबैक ऑफर

Image result for lg g6 LG ने अपना 2017 का सबसे प्रिमियम फ्लैगशिप G6 भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 51,990 रुपये है. LG G6 मंगलवार से एमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
इस स्मार्टफोन की खरीद पर LG HDFC और SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10,000 रुपये तक का कैश बैक मिलेगा. इस डिवाइस पर रिलायंस जियो का इस्तेमाल करेने वाले यूजर्स को 100 जीबी तक एडिशनल 4G डेटा मार्च 2018 तक दिया जाएगा.
G6 को LG ने फरवरी में हुए मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च किया था. G5 का सक्सेसर (अपग्रेडेड वर्जन) LG G6 18:9 के फुल विजन डिस्प्ले के साथ आता है. ये स्मार्टफोन दुनिया का पहला डॉल्बी विजन सपोर्टिव स्मार्टफोन है. इस तरह का डिस्प्ले अब तक हाई-एंड टेलीविजन में ही आता है.
LG G6 बेहद पतले बेजल के साथ आता है. आपको बता दें कि गैलेक्सी S8 में भी सैमसंग ने इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की QHD+ स्क्रिन दी गई है. इसमें 18:9 का फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है. जिसकी रिजॉल्यूशन 2,880×1,400 पिक्सल है. LG G6 में नॉगट 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा.
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.35GHz क्वार्ड कोर क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 821, एड्रिनो 530 GPU और 4 जीबी की रैम दी गई है. 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस डिवाइस की मैमोरी एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाई जा सकती है. कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जो 125 डिग्री वाइड एंगल व्यू देगा. वहीं फ्रंट फेसिंग कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा 100 डिग्री के वाइल एंगल व्यू फील्ड के साथ आएगा.
LG G6 में 3,300mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सिस्टम सपोर्ट करता है. IP68 सर्टिफाइड ये डिवाइस वाटर-प्रूफ रेसिस्टेंट होगा. डिवाइस के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Post a Comment

0 Comments