इस नए फीचर को एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर टेस्ट किया जा रहा है. ये फीचर अभी बीटा वर्जन टेस्टर के लिए ही उपलब्ध है. उम्मीद है जल्द ही इसे एप यूजर्स के लिए रोल आउट (जारी) किया जाएगा.
एक बार पिन टू टॉप करने पर चैट बॉक्स में पिन टू टॉप की गई चैट सबसे ऊपर रहेगी. आपकी सबसे रिसेन्ट चैट (लेटेस्ट चैट) भी पिन टू टॉप की गई चैट से नीचे होगी. आपको बता दें कि ट्विटर और फेसबुक पेज में भी पिन टू टॉप करने का ऑप्शन मिलता है. हालांकि पर्सनल फेसबुक अकाउंट में पिन टू टॉप पोस्ट का ऑप्शन अब तक नहीं है.
उम्मीद है आने वाले दिनों में इसे ऑपचारिक तौर पर जारी कर दिया जाएगा.
0 Comments