यह कंप्यूटर एटीएम कार्ड की साइज के बराबर है यानी इसे आप पर्स में रख कर चल सकते हैं।
दरअसल इंटेल का कंप्यूट कार्ड पूरी तरह से कंप्यूटर तो नहीं है लेकिन आपके कंप्यूटर को जेब में रखने लायक जरूर बना सकता है। इस कंप्यूट कार्ड में 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज, वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ 4.2 दिया गया है। इस कंप्यूट कार्ड की साइज 95 एमएम लंबी और 55 मिमी चौड़ी है। इंटेल के इस कंप्यूट कार्ड की बिक्री अगस्त 2017 से शुरू होगी।
इंटेल का यह कंप्यूट कार्ड 4 अलग-अलग वेरियंट में लॉन्च हुआ है। पहले वेरियंट में इंटेल 7 जेनरेशन कोर आई5 प्रोसेसर, दूसरे में इंटेल 7 जेनरेशन कोर आई3, तीसरे में पेन्टियम और चौथे वेरियंट में सेलेरॉन प्रोसेसर है।
0 Comments