अपने इस नए ऑफर के तहत जियो 600 से ज्यादा शहरों में जियो सिम डिलीवरी करेगी। इसके साथ ही JioFi 4G हॉटस्पॉट भी 90 मिनट के अंदर आपके घर पहुंचाया जाएगा।
जियो सिम ऑफर से बात की शुरुआत करते हैं, रिलायंस जियो सिम कार्ड की घर पहुंच सेवा भारत के 600 से ज्यादा शहरों में दे रही है। इसके लिए इच्छुक जियो के वेबसाइट पर जाकर रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। लेकिन, आपके पिन कोड पर डिलीवरी है या नहीं ये भी चेक कर लें। इसके बाद ग्राहक द्वारा उपलब्ध कराई गई ई-मेल ID पर इनविटेशन मेल आएगा।
0 Comments