चाहे गानें सुनने हो या फिर कोई लोकेशन ढूंढनी हो, सभी जरुरी काम इंटरनेट से आसानी से किए जा सकते हैं। अब ये तो आप सभी जानते होंगे कि इंटरनेट पर ब्राउजिंग करने के लिए कई ब्राउजर्स मौजूद हैं। इनमें UC ब्राउजर, गूगल क्रोम, एंड्रायड, ओपेरा, सफारी आदि शामिल हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इनमें से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउजर कौन-सा है? अगर नहीं, तो इस पोस्ट में हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे। आपको बता दें कि स्टेटकाउंटर 2017 और केपीसीबी की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कौन-सा ब्राउजर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है इस बात की जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट में पिछले 5 सालों (2013-2017) के आंकड़ें दिए गए हैं। हम आपको साल 2017 की मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
क्या है साल 2017 मौजूदा स्थिति?
क्या कहते हैं पिछले 5 वर्षों के आंकड़ें?
2013 से 2017 के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो UC ब्राउजर के ग्राफ में लगातार इजाफा हुआ है। लोगों ने दूसरे ब्राउजर्स के मुकाबले UC को ज्यादा इस्तेमाल किया है। अगर आप उपरोक्त ग्राफ पर गौर करें तो जहां UC के ग्राफ में उछाल आया है वहीं, गूगल क्रोम के ग्राफ में भी खासा इजाफा हुआ है। उधर, एंड्रायड और नोकिया का ग्राफ पिछले 5 सालों में नीचे आ गया है।
UC ब्राउजर और गूगल क्रोम का रहा दबदबा:
समस्त आंकड़ों के मुताबिक, यूजर्स की रुचि UC ब्राउजर की लगातार बढ़ा रही है। साथ ही यूजर्स पहले के मुकाबले मोबाइल पर क्रोम ब्राउजर को भी इस्तेमाल करने लगे हैं। तो ये कहना गलत नहीं होगा कि UC ब्राउजर और गूगल क्रोम मोबाइल ब्राउजर बाजार पर हावी हैं।
0 Comments